हाले मुलख


पहली बार देखा बलात्कारियों के हक में भी तिरंगा यात्रा निकलती है,
ये na जाने कौन लोग हैं... की मुह से आह न निकलती है!


.. देश pink revolution मे खूब माल बेच रहा है
पर  शक की binaah par mobliching  होती rehti है.
.

.. Live video पर आपराधि अंजाम अपराध को देते हैं
इतना बेखौफ हो गए bus डर यह सोच कर लगता है.
..


.. बेरोजगारी.. ठप काम काज जो, सब notebandi से जन्मे हैं
Ram भरोसे ayi sarkar में..., सब कुछ राम भरोसे चल रहा है.
...

. Anarthshahtri raaj में बेठे, Tabhi गोल हो गया डिब्बा सब
बैंकिंग, मोटर, i. T सब sector, एक एक कर हो रहे ठप .
.

..... बनी सरकारे तोड़ने का, नया अनोखा खेल चला
एमपी सरकार गिरने के लिए, carona को ignore करा.
.

..... राजधानी दिल्ली में दंगे ना जाने कितने लोग मरे
हेट स्पीच देकर भी कपिल ji, f. I. R से बच निकले.
.

... Kisan मजदूर middle class की दुश्मन ये सरकार बनी
Lockdown में मजदूर bhaiyo की हालत किसी से छुपी नहीं .
.
एक एक कर जहाज रैल सब, बेच nikami sarkar रही 
कंपनी raaj की तरफ देश को, फिर से धकका मार rahi

....... बड़े बड़े घना सेठो की हाथ की कठपुतली है
Rajan ये फासिस्ट सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटने पर तुली हुई है
By. Parminder Singh bhamba

निजीकरण से देश को होने वाला नुकसान by Parminder Singh bhamba

आज देश का नौजवान बेरोजगारी फिर महँगाई  से बेहद पिसा हुआ है! ईन मूदो पर ख़ामोशी भविष्य में होने वाले भयानक विस्फोट से पहले की शांति प्रतीत होती है! देखने की बात यह है कि देश को जाती धर्म के बीच में उलझकर भाजपा सरकार कब तक असली मुदौ से बची रहती है! सब सरकारी कंपनियों को एक एक करके प्राइवेट कंपनियों के हवाले किया जा रहा है, जिससे सरकारी नौकरीया खत्म होने की कगार पर हैं.! यह महँगाई नाम का दानव भी निजीकरण की वज़ह से ही काबु से बाहर होता नजर आ रहा हैं! हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें तय करने का हक़ सिर्फ निजी कंपनियों को ही है और सरकार के पास यह एक बहाने की तरह है कि यह उनके अधिकारों से बाहर है,लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पेट्रोल डीजल पर भाजपा सरकार मोटा कर वसूल रही है! 
जिसके कारण इंटरनेशनल बाजार में कम कीमत होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका असर परिवहन  पर पड़ता है और हर एक चीज में महँगाई बढ़ती जा रही है.!
रेल्वे के प्राइवेट हो जाने से गरीब और मध्यम वर्ग को बहुत नुकसान होने वाला है उनके लिये रेल यात्रा करना पहले से दोगुना महँगा हो जाएगा! 
अब सरकार कृषि क्षेत्र में भी प्राइवेट कंपनियों को जितना वो चाहे भंडारण करने की अनुमति प्रदान करने की तैयारी में है, सरकार का कहना है कि मंडीकरण खत्म होने के बाद किसानों से फसल प्राइवेट कंपनी ने ही खरीदनी है तो उसको भंडारण की अनुमति जरूरी है! 
लकिन इससे किसानों से फसल मनचाहे दामों पर खरीद कर उसका भंडारण करके उसे देश वासियों को अछे खासे दामों पर बेचा जाएगा और पेट की भूख को ईस्तेमाल करके मुनाफाखोरी की जाएगी जिससे देश में हाहाकार मच जाएगा! 
सरकार को सोचना होगा रोजगार, पेट्रोल डीजल, गैस, रेल यात्रा, और रोटी (अनाज) हर किसी के लिए अपने जीवन को चलाने के लिए बहुत जरूरी है, और आज ईन सबके लिए एक आम आदमी हर इक पल बहुत संघर्ष कर रहा है! ना जाने कब यह स्थिति एक विस्फोटक रूप ले ले लेकिन भाजपा सरकार रोम के  शासक  नीरो की तरह अपनी ही धुन में मस्त नजर आ रही है! 



ज़द मुह खोलदा ए बस झूठ बोलदा ए - by Parminder Singh bhamba

ज़द मुह खोलदा ए
बस झूठ बोलदा ए
मेरे देश दे जुमले बाज़ा  विच
पाईला ओहदा नाम बोलदा ए
... सारे मीडिया नु ओ जेब च रखदा ए
ताहि सवाल करे ज़द कोई
मीडिया ओनु देश द्रोही दासदा ए
फोरन देया टूरा वीच बडा वयसत रहे
हमेशा रेनदा वोटा टोहलदा ए
... ओ अनरथशास्त्रि ए
बस रेडियो ते गल करदा
नित नोटबंदी वरगे पुठे
सीधे काम कारदा
निहत्थे फौजी चीन मार गया
ओ वैरी दिया गवाहीया भरदा ए
70 साला विच जो कुछ
भारत ने बनाया ए
निकमेआ दी आयी सरकार
सब सेल ते लाया ए
Bhambaya वकत माडा बड़ा
हूंन ओने वाला ए
फैल सरकार करके
बेरोज़गारी ते लूट मार वीच वी
हो गया इजाफ़ा ए
... By Parminder Singh bhamba 

Featured

Let's elaborate the basic's of logistics.

                     The basic's of  logistics. Logistics is the process of planning, organizing, and managing the flow of goods, servi...

Popular