Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

मजबूत विपक्ष तैयार करने के लिए शरद यादव जी ने खुद उदाहरण पेश किया

 भारत की राजनीति के दो बड़े दिग्गज श्री शरद यादव जी व श्री लालू प्रसाद यादव जी देश को एक संयुक्त विकल्प उपलब्ध कराने के लिए एक हो गए हैं! एक पार्टी एक निशान एक झंडा सारे विपक्ष का हो तो तभी भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर एक मजबूत विकल्प तैयार किया जा सकता है.  इसी सोच के आधार पर लोकतांत्रिक जनता दल का विलय राष्ट्रीय जनता दल मे किया गया है. देश को संविधान को और देश की 65% आबादी को जो भाजपा की विध्वंसक नीतियों के खिलाफ है और विपक्षी पार्टियों को वोट देती है बचाया जा सकता है, शरद यादव जी ने इस और खुद कदम बढ़ाकर एक बहुत बड़ा उदाहरण पेश किया है, उनकी सोच है कि भाजपा के खिलाफ जो वोट है उसका बटवारा ना हो तो भाजपा कोई चुनाव नहीं जीत पाएगी और भारत को बड़े पूंजीपतियों की गुलामी से मुक्त किया जा सकेगा.  देश के गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को एक मजबूत विकल्प की बहुत जादा जरूरत है  सिर्फ और सिर्फ विकल्प के आभाव में ही भाजपा हर बार जीत जाती है, अब समय आ गया है कि सभी पार्टियां एक हो जाये और एक ही निशाना पर चुनाव लड़े ताकि साम्प्रदायिक ताकते हार जाये और प्रजातंत्र व संविधान...

"one nation one registration" के नाम से एक नई आफत आ रही है.

 पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देश के लिए  "One nation one registration" के रूप मे एक नई आफत आ रही है. इसके अनुसार हर किसी मकान, दुकान, जमीन या कहे स्थाई संपति के मालिक के लिए एक consumer number जारी किया जाएगा और उसकी सारी संपति उस नंबर के साथ जुड़ जाएगी. आज कल शहरों में रह रहे लोग अपनी शहरी संपति पर हर साल टैक्स देते है और उनकी शहरी संपति अलग अलग consumer number से जुड़ी हुई है, लेकिन one nation one registration से हर किसी की सारी संपति एक ही consumer नंबर से जोड़ी जाएगी और हर किसी को अपनी स्थायी सम्पति चाहे शहरी हो ग्रामीण हो और चाहे खेती की जमीन हो चाहे मकान या दुकान हो और देश में कहीं भी हो पहले तो उसके कागज दिखाने होगे साबित करना होगा अपना मालिकाना हक्क और फिर दिए गए consumer नंबर पर सरकारी अधिकारियों के हाथ पाव पकड़कर दर्ज करवाना होगा . और फिर हर साल सारी संपत्ति पर टैक्स देना होगा! जिससे महंगाई और करप्शन दोनों बढ़ेगी  . जिस तरह नोट बंदी में बैंक कर्मचारियों ने लोगों से नोट बदलने के पैसे लिए थे उसी तरह one nation one registration भी कर्मचारियों के लिए करप्शन से ...