"one nation one registration" के नाम से एक नई आफत आ रही है.


 पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देश के लिए

 "One nation one registration" के रूप मे एक नई आफत आ रही है. इसके अनुसार हर किसी मकान, दुकान, जमीन या कहे स्थाई संपति के मालिक के लिए एक consumer number जारी किया जाएगा और उसकी सारी संपति उस नंबर के साथ जुड़ जाएगी. आज कल शहरों में रह रहे लोग अपनी शहरी संपति पर हर साल टैक्स देते है और उनकी शहरी संपति अलग अलग consumer number से जुड़ी हुई है, लेकिन one nation one registration से हर किसी की सारी संपति एक ही consumer नंबर से जोड़ी जाएगी और हर किसी को अपनी स्थायी सम्पति चाहे शहरी हो ग्रामीण हो और चाहे खेती की जमीन हो चाहे मकान या दुकान हो और देश में कहीं भी हो पहले तो उसके कागज दिखाने होगे साबित करना होगा अपना मालिकाना हक्क और फिर दिए गए consumer नंबर पर सरकारी अधिकारियों के हाथ पाव पकड़कर दर्ज करवाना होगा. और फिर हर साल सारी संपत्ति पर टैक्स देना होगा! जिससे महंगाई और करप्शन दोनों बढ़ेगी 

. जिस तरह नोट बंदी में बैंक कर्मचारियों ने लोगों से नोट बदलने के पैसे लिए थे उसी तरह one nation one registration भी कर्मचारियों के लिए करप्शन से पैसे कमाने के रास्ते खोल देगा. 

One nation one registration के अनुसार अगर आपका किसी के साथ प्रॉपर्टी का झगड़ा है तो आपको  title dispute officer के पास जाना होगा मालिक का नाम ही Title होगा 

. एक मकान, दुकान या जमीन एक Title के नाम ही हो सकती है जिससे हर एक घर में झगडे होने की संभावना है 

एक मकान के दो वारिस हैं लेकिन consumer number का title एक ही हो सकता है दोनों में से तो स्वाभाविक बात है झगड़ा होने की. 

और अगर Title dispute officer झगड़ा नहीं सुलझा पाता है तो आप उसके बाद सिर्फ और सिर्फ एक 

Title dispute tribunal बनेगा एक तरह का SDM कोर्ट जैसा उसके पास ही जा सकते है 

आपके पास civil court जाने का अधिकार नहीं होगा

आप Title dispute turbunal से  बेउम्मीद होने पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटा पायेगे. 

और भविष्य में अगर आप सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं तो आपकी अवाज दबाने के लिए, आपकी जायदात accuire करली जाएगी और ऐसा करने के लिए  सरकार को सिर्फ online प्रॉपर्टी का सिर्फ Title ही बदलना पड़ेगा. 

और इसके खिलाफ आप court भी नहीं जा सकेंगे. 



One nation one registration एक तरह से आपके Constitutional rights को कमज़ोर करेगा. 

देश में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, जैसी विकराल समस्याओं को छुपाने के लिए one nation one registration भाजपा सरकार द्वारा सिर्फ और सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने और नए टैक्स लगाकर लोगों को लूटने के लिए लाया जा रहा है. 


By- Parminder Singh Bhamba 


जिंदगी सवार दे

 

तेरी एक निगाह की बात है
मेरी zindagy सवार दे
Tu मुह से राजन बोल दे
मेरे नाम को निखार दे
और क्या कहु तेरे प्यार को
तेरा प्यार खुदा का नाम है
मेरी खुदी तुझमे समा चुकी
Tu भी mujhpe कुछ विचार दे
.. Teri एक निगाह की बात है
मेरी जिंदगी सवार दे

6 mahineya तो buha तेरा माल के बेठे हाँ

 1. 6 mahineyan तो buha tera mal ke बेठे Haa


शर्म kaasto vechke bethi hai सरकारे नी.


हक्क देवे te जाइए... Teri दिल्ली vehli कर..

.

सानू lagda moteya paiseya vich veche tu saare ni.

(6 mahineyan तो buha tera mal ke बेठे Haa


शर्म kaasto vechke bethi hai सरकारे नी.)


2. Tera जो अहंकार ओ tenu rokda a

Sada jo adhikar ओ सानू bulonda ए.

.

Ehve te नहीं वांग vangaareya घर छाड़ के.. 

.. Tere bodera ute पके tambu laaa laye ni

(6 mahineyan तो buha tera mal ke बेठे Haa


शर्म kaasto vechke bethi hai सरकारे नी.) 


3. काले जो कानून ओ रद्द karone ने. 

नाले msp te vi कानून banvone ने. 

.. 

बड़ी हो गई, hun teri jumlebaazi नहीं चलनी. 

Tenu याद rahu तू kithe सिंग fasaalaye नी 

(6 mahineyan तो buha tera mal ke बेठे Haa


शर्म kaasto vechke bethi hai सरकारे नी.) 


4. करो विचार, जे रोटी हाथ lag gyi व्यापारी de. 

Kis paah te fir थाली de vich augy. 


Bhamba likhda sachiyan khariya khariya ve karke. 

Tu Nak nal lakera kadegy, nakaare नी. 

(6 mahineyan तो buha tera mal ke बेठे Haa


शर्म kaasto vechke bethi hai सरकारे नी.) 


ए दुनिया है मेला

 ए दुनिया है मेला

Ki मेले चओ labda

इस मेले चओ आखिर

मुसाफिर ने जाना.

..

ना सोचा ch Ehve

Waqt nu khunjaadi

Vehla nang geya j

स्वाद नहीं auna

..

इस मेले Ch Haase

इस मेले Ch roone

इस मेले दी raukan

Mitti दे khadone

ऐथे मूक geya नू

ना घर कोई रखे

ना भम्भेआ किसे दा

ऐ पक्का ठिकाना

Parminder Singh Bhamba 

ओस सफर vich oh हमसफर सी

 


ओस सफर vich
Oh हमसफर si
Par Jo आज है
Oh कल नहीं सी
Waqt है isda काम चलना
मासूमियत विच खबर नहीं सी
.
कई साल Ehve ही मे gvaate
Sad गीत कई bnaate
Likhda reha dil काबु vich रहे
Kalheya likh laye, Kalheya गाते
.
Hun na oh एहसास रहे ने
ना ही hun ओ ख्वाब रहे ने
Naviya गला karda rajan
Nave jahe hun ख्वाब sajaale.

.

आज vi wafaa di जगह hai pehli 

आ ही गाल बस रह गई pehli 

Oh te bhamba badal geya hai 

Sach सुने te sambhal गया है 

Kisay सब ohne दफनाते

Don't disturb de बोर्ड लगाते. 

(parminder singh Bhamba) 

सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है Mismanagement is leading India towards the black hole

 सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है 


Covid19 के कारण देश में दोबारा lockdown लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग Covid19 से

कम और oxygen जैसी सुविधाओं के आभाव के कारण जादा मर रहे हैं. दूसरे देशों में वाहवाही कराने के लिए narendermodi सरकार covid की दवाईयां export करने मे लगी रही जबकि उनसे जादा से जादा लोगों को vaccination दिया जा सकता था. Covid की दवाईयो का export सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को सुरक्षित करने के बाद ही किया जाना चाहिए था.

यह कार्य सरकार की जनता के प्रति उदासीनता को उजागर करता है.

आज भी हम वहीं खड़े है जहा एक साल पहले खड़े थे. हम क्यु किसी भी प्रकार की emergency के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए. PM care fund से क्यु नए hospital, beds, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और Oxygen का इंतजाम हम अब तक क्यु नहीं कर पाए. कहा गया वो सारा पैसा, तब नहीं इस्तेमाल किया तो अब क्यु नहीं इस्तेमाल हो रहा वो फंड.

अभी तक लोग पहले lockdown से ही नहीं उभर पाए तो second lockdown को कैसे सह पायेगे. क्यु सरकार के पास कोई तैयारी नहीं है?

लेकिन हमारे मीडिया के पास ये सब सवाल पूछने का समय नहीं है. लेकिन इस सच को कोई नकार नहीं सकता कि 

सिर्फ और सिर्फ सरकार की mismanagement की बदोलत ही आज हमारा देश बर्बादी की काली रात की तरफ बड़ रहा है.


______________________________________


 Mismanagement is leading India towards the black hole.




Due to Covid19, the process of re-lockdown has started in the country. People Covid19

Less and more are dying due to the lack of facilities like oxygen. In other countries, the narendermodi government was export covid medicines to garner accolades, while more and more people could be vaccination. Covid medicines should have been export only after securing the people of the country.


This work highlights the government's indifference towards the people.

Even today we stand where we stood a year ago. We couldn't prepare ourselves for any emergency. We have not been able to arrange new hospital, beds, adequate vaccines and Oxygen from pm care fund. It was said that all that money was not used then so why is it not being used now?


If people have not yet emerged from the lockdown, how can they tolerate second lockdown? Why does the government have no preparations?

But our media doesn't have time to ask all these questions. But no one can deny the fact that  

Only and only the governments 

Mismanagement is leading India towards the black hole.

प्रदूषण हमारे ग्रह पृथ्वी की सबसे बड़ी समस्या है /pollution is the biggest issue for our planet Earth



प्रदूषण हमारे देश भारत और पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा मुददा है! चाहे वो हवा में फैलकर हमारे शरीर और वातावरण पेड़ और पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहा है, चाहे पानी में मिलाकर हमारी नदियों, समुद्र और जमीन को नुकसान पहुंचा रहा है, और हमारे ग्रह पृथ्वी का तापमान निरंतर बड़ा रहा है.! 

जिसकी वजह से पानी में रहने वाली या पशु पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां खत्म हो रही है और ecological balance बिगड रहा है,जिसके कारण नई नई बीमारीआ पैदा हो रही है जो हमारे आने वाली संतानो के लिए खतरनाक स्थिति खुद पैदा करने जेसा है और बढ़ता हुआ तापमान हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है., लगातार पिघल रहे ग्लेशियरस हमारे लिए चेतावनी जैसे है.!


हमारी सरकारों को जादा से जादा कुदरती चीजों के इस्तेमाल के बारे में सोचना चाहिए और उनको गाव गाव तक पहुंचाना चाहिए ताकि लोग प्लास्टिक या अन्य हवा पानी को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से दूर रह सके और वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों को पूर्णता बंद कर देना चाहिए और उनको बनाने वाली फैक्ट्रियों के भी लाइसेन्स कैंसिल कर देने चाहिए और उनको कुदरती चीजों को बनाने के व्यापार में सब्सिडी के साथ उतारना चाहिए! 


 खाद्य का भारी मात्रा में उपयोग बंद कर देने के लिए किसान को प्रोत्साहित करना भी बहुत जरूरी है, उसके लिए सरकार बिना खाद्य वाली फसल को अछे दाम पर खरीदना शुरू करे ताकि किसान के मुनाफे को फरक ना पड़े और उनको देखकर लोग पूर्णता जायदा मात्रा में खाद्य के इस्तेमाल को छोड़कर desi खाद्य का इस्तेमाल शुरू करदे ताकि दूध और अन्य खादय पदार्थों को जहर रहित किया जा सके!


दोबारा से जितने हो सके पेड़ लगाने की जरूरत है ताकि पृथ्वी के तापमान को ठंडा रखा जा सके और खुद भी साफ हवा में साँस ली जा सके अथवा इससे जादा से जादा जीवो का संरक्षण भी हो पाएगा.


पृथ्वी सिर्फ हमारा ही घर नही है यह लाखो करोड़ों जीवो और प्रजातियों का भी घर है!

इसको प्रदूषण रहित रखके हम मानव जाति को सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं!

_______________________________________________

 Pollution is the biggest issue for our country, India and the whole world! Whether it is spreading in the air and damaging our bodies and environment trees and birds, whether it is damaging our rivers, sea and land by mixing it with water, and the temperature of our planet Earth has been constantly high.! 


Due to which different species of water-dwelling or animal birds are dying and ecological balance is deteriorating, causing new diseases that are causing a dangerous situation for our future offspring, and rising temperatures can prove fatal to our planet Earth., constantly melting glaciers are like a warning to us.!


Our governments should think about the use of more and more natural things and take them to the villages so that people can stay away from plastic or other air water damaging items and stop the damage to the environment and also cancel the licences of the factories that make them and put them down with subsidy in the business of making disposable daily use items natural things instead of plastic.


It is also very important to encourage the farmer to stop the use of pesticides and  fertilizers  in large quantities. 

so that the government starts buying the organic crops at  high price so that the profits of the farmer do not come down and it will surely encourage others and they will  start using home made natural fertilizers like cowdung in there fields. Which will provide us poison free food, milk and water. 


As many trees as possible need to be planted again to keep the earth's temperature cool and breathe clean air on its own or even conserve more and more  lives or species 


The earth is not just our home, it is also home to millions of living and I!

By keeping it pollution free, we can give the greatest gift to mankind!




By. Parminder Singh Bhamba 


Featured

How To Began carrier in Digital Marketing ?

 Digital marketing is all about the creativity . If you are creative and have skills to express the right emotions with help of the photos a...

Popular