Skip to main content

सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है Mismanagement is leading India towards the black hole

 सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है 


Covid19 के कारण देश में दोबारा lockdown लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग Covid19 से

कम और oxygen जैसी सुविधाओं के आभाव के कारण जादा मर रहे हैं. दूसरे देशों में वाहवाही कराने के लिए narendermodi सरकार covid की दवाईयां export करने मे लगी रही जबकि उनसे जादा से जादा लोगों को vaccination दिया जा सकता था. Covid की दवाईयो का export सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को सुरक्षित करने के बाद ही किया जाना चाहिए था.

यह कार्य सरकार की जनता के प्रति उदासीनता को उजागर करता है.

आज भी हम वहीं खड़े है जहा एक साल पहले खड़े थे. हम क्यु किसी भी प्रकार की emergency के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए. PM care fund से क्यु नए hospital, beds, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और Oxygen का इंतजाम हम अब तक क्यु नहीं कर पाए. कहा गया वो सारा पैसा, तब नहीं इस्तेमाल किया तो अब क्यु नहीं इस्तेमाल हो रहा वो फंड.

अभी तक लोग पहले lockdown से ही नहीं उभर पाए तो second lockdown को कैसे सह पायेगे. क्यु सरकार के पास कोई तैयारी नहीं है?

लेकिन हमारे मीडिया के पास ये सब सवाल पूछने का समय नहीं है. लेकिन इस सच को कोई नकार नहीं सकता कि 

सिर्फ और सिर्फ सरकार की mismanagement की बदोलत ही आज हमारा देश बर्बादी की काली रात की तरफ बड़ रहा है.


______________________________________


 Mismanagement is leading India towards the black hole.




Due to Covid19, the process of re-lockdown has started in the country. People Covid19

Less and more are dying due to the lack of facilities like oxygen. In other countries, the narendermodi government was export covid medicines to garner accolades, while more and more people could be vaccination. Covid medicines should have been export only after securing the people of the country.


This work highlights the government's indifference towards the people.

Even today we stand where we stood a year ago. We couldn't prepare ourselves for any emergency. We have not been able to arrange new hospital, beds, adequate vaccines and Oxygen from pm care fund. It was said that all that money was not used then so why is it not being used now?


If people have not yet emerged from the lockdown, how can they tolerate second lockdown? Why does the government have no preparations?

But our media doesn't have time to ask all these questions. But no one can deny the fact that  

Only and only the governments 

Mismanagement is leading India towards the black hole.

Comments

Popular posts from this blog

Ki ah thoda a

  Oh khawaab mukambal nahi hoya ta ki hoya. Ohde toh wad milya, ki ah thoda a. Ohdi marzi ohne jo jo de dita. Te dita hai bharpur , ki ah thoda a. Bhambeya mauj tu maan reha ohdi daata te. Te mauj vi hagy khoob, ki ah thoda a. Rajan supney hunde saare tutan lai. Tutgeya da bahut sarur, ki ah thoda a. Ruksat laye bina he, jehde jaandey rahe. Tu saala tak rakhi udeek, ki ah thoda a. Tang dileya de hath lag,tang tu hoya a. Kar shukar ke bach geya tu , ki ah thoda a. Nissing waleya chad gal, jo chadke chale gaye. Teri kalam hai hun mehboob, ki ah thoda a  #bhambarajan #Bhambarajan

निजीकरण से देश को होने वाला नुकसान by Parminder Singh bhamba

आज देश का नौजवान बेरोजगारी फिर महँगाई  से बेहद पिसा हुआ है! ईन मूदो पर ख़ामोशी भविष्य में होने वाले भयानक विस्फोट से पहले की शांति प्रतीत होती है! देखने की बात यह है कि देश को जाती धर्म के बीच में उलझकर भाजपा सरकार कब तक असली मुदौ से बची रहती है! सब सरकारी कंपनियों को एक एक करके प्राइवेट कंपनियों के हवाले किया जा रहा है, जिससे सरकारी नौकरीया खत्म होने की कगार पर हैं.! यह महँगाई नाम का दानव भी निजीकरण की वज़ह से ही काबु से बाहर होता नजर आ रहा हैं! हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें तय करने का हक़ सिर्फ निजी कंपनियों को ही है और सरकार के पास यह एक बहाने की तरह है कि यह उनके अधिकारों से बाहर है,लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पेट्रोल डीजल पर भाजपा सरकार मोटा कर वसूल रही है!  जिसके कारण इंटरनेशनल बाजार में कम कीमत होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका असर परिवहन  पर पड़ता है और हर एक चीज में महँगाई बढ़ती जा रही है.! रेल्वे के प्राइवेट हो जाने से गरीब और मध्यम वर्ग को बहुत नुकसान होने वाला है उनके लिये रेल यात्रा करना पहले स...

ए दुनिया है मेला

 ए दुनिया है मेला Ki मेले चओ labda इस मेले चओ आखिर मुसाफिर ने जाना. .. ना सोचा ch Ehve Waqt nu khunjaadi Vehla nang geya j स्वाद नहीं auna .. इस मेले Ch Haase इस मेले Ch roone इस मेले दी raukan Mitti दे khadone ऐथे मूक geya नू ना घर कोई रखे ना भम्भेआ किसे दा ऐ पक्का ठिकाना Parminder Singh Bhamba