Skip to main content

प्रदूषण हमारे ग्रह पृथ्वी की सबसे बड़ी समस्या है /pollution is the biggest issue for our planet Earth



प्रदूषण हमारे देश भारत और पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा मुददा है! चाहे वो हवा में फैलकर हमारे शरीर और वातावरण पेड़ और पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहा है, चाहे पानी में मिलाकर हमारी नदियों, समुद्र और जमीन को नुकसान पहुंचा रहा है, और हमारे ग्रह पृथ्वी का तापमान निरंतर बड़ा रहा है.! 

जिसकी वजह से पानी में रहने वाली या पशु पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां खत्म हो रही है और ecological balance बिगड रहा है,जिसके कारण नई नई बीमारीआ पैदा हो रही है जो हमारे आने वाली संतानो के लिए खतरनाक स्थिति खुद पैदा करने जेसा है और बढ़ता हुआ तापमान हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है., लगातार पिघल रहे ग्लेशियरस हमारे लिए चेतावनी जैसे है.!


हमारी सरकारों को जादा से जादा कुदरती चीजों के इस्तेमाल के बारे में सोचना चाहिए और उनको गाव गाव तक पहुंचाना चाहिए ताकि लोग प्लास्टिक या अन्य हवा पानी को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से दूर रह सके और वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों को पूर्णता बंद कर देना चाहिए और उनको बनाने वाली फैक्ट्रियों के भी लाइसेन्स कैंसिल कर देने चाहिए और उनको कुदरती चीजों को बनाने के व्यापार में सब्सिडी के साथ उतारना चाहिए! 


 खाद्य का भारी मात्रा में उपयोग बंद कर देने के लिए किसान को प्रोत्साहित करना भी बहुत जरूरी है, उसके लिए सरकार बिना खाद्य वाली फसल को अछे दाम पर खरीदना शुरू करे ताकि किसान के मुनाफे को फरक ना पड़े और उनको देखकर लोग पूर्णता जायदा मात्रा में खाद्य के इस्तेमाल को छोड़कर desi खाद्य का इस्तेमाल शुरू करदे ताकि दूध और अन्य खादय पदार्थों को जहर रहित किया जा सके!


दोबारा से जितने हो सके पेड़ लगाने की जरूरत है ताकि पृथ्वी के तापमान को ठंडा रखा जा सके और खुद भी साफ हवा में साँस ली जा सके अथवा इससे जादा से जादा जीवो का संरक्षण भी हो पाएगा.


पृथ्वी सिर्फ हमारा ही घर नही है यह लाखो करोड़ों जीवो और प्रजातियों का भी घर है!

इसको प्रदूषण रहित रखके हम मानव जाति को सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं!

_______________________________________________

 Pollution is the biggest issue for our country, India and the whole world! Whether it is spreading in the air and damaging our bodies and environment trees and birds, whether it is damaging our rivers, sea and land by mixing it with water, and the temperature of our planet Earth has been constantly high.! 


Due to which different species of water-dwelling or animal birds are dying and ecological balance is deteriorating, causing new diseases that are causing a dangerous situation for our future offspring, and rising temperatures can prove fatal to our planet Earth., constantly melting glaciers are like a warning to us.!


Our governments should think about the use of more and more natural things and take them to the villages so that people can stay away from plastic or other air water damaging items and stop the damage to the environment and also cancel the licences of the factories that make them and put them down with subsidy in the business of making disposable daily use items natural things instead of plastic.


It is also very important to encourage the farmer to stop the use of pesticides and  fertilizers  in large quantities. 

so that the government starts buying the organic crops at  high price so that the profits of the farmer do not come down and it will surely encourage others and they will  start using home made natural fertilizers like cowdung in there fields. Which will provide us poison free food, milk and water. 


As many trees as possible need to be planted again to keep the earth's temperature cool and breathe clean air on its own or even conserve more and more  lives or species 


The earth is not just our home, it is also home to millions of living and I!

By keeping it pollution free, we can give the greatest gift to mankind!




By. Parminder Singh Bhamba 


Comments

Popular posts from this blog

Ki ah thoda a

  Oh khawaab mukambal nahi hoya ta ki hoya. Ohde toh wad milya, ki ah thoda a. Ohdi marzi ohne jo jo de dita. Te dita hai bharpur , ki ah thoda a. Bhambeya mauj tu maan reha ohdi daata te. Te mauj vi hagy khoob, ki ah thoda a. Rajan supney hunde saare tutan lai. Tutgeya da bahut sarur, ki ah thoda a. Ruksat laye bina he, jehde jaandey rahe. Tu saala tak rakhi udeek, ki ah thoda a. Tang dileya de hath lag,tang tu hoya a. Kar shukar ke bach geya tu , ki ah thoda a. Nissing waleya chad gal, jo chadke chale gaye. Teri kalam hai hun mehboob, ki ah thoda a  #bhambarajan #Bhambarajan

निजीकरण से देश को होने वाला नुकसान by Parminder Singh bhamba

आज देश का नौजवान बेरोजगारी फिर महँगाई  से बेहद पिसा हुआ है! ईन मूदो पर ख़ामोशी भविष्य में होने वाले भयानक विस्फोट से पहले की शांति प्रतीत होती है! देखने की बात यह है कि देश को जाती धर्म के बीच में उलझकर भाजपा सरकार कब तक असली मुदौ से बची रहती है! सब सरकारी कंपनियों को एक एक करके प्राइवेट कंपनियों के हवाले किया जा रहा है, जिससे सरकारी नौकरीया खत्म होने की कगार पर हैं.! यह महँगाई नाम का दानव भी निजीकरण की वज़ह से ही काबु से बाहर होता नजर आ रहा हैं! हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें तय करने का हक़ सिर्फ निजी कंपनियों को ही है और सरकार के पास यह एक बहाने की तरह है कि यह उनके अधिकारों से बाहर है,लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पेट्रोल डीजल पर भाजपा सरकार मोटा कर वसूल रही है!  जिसके कारण इंटरनेशनल बाजार में कम कीमत होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका असर परिवहन  पर पड़ता है और हर एक चीज में महँगाई बढ़ती जा रही है.! रेल्वे के प्राइवेट हो जाने से गरीब और मध्यम वर्ग को बहुत नुकसान होने वाला है उनके लिये रेल यात्रा करना पहले स...

ए दुनिया है मेला

 ए दुनिया है मेला Ki मेले चओ labda इस मेले चओ आखिर मुसाफिर ने जाना. .. ना सोचा ch Ehve Waqt nu khunjaadi Vehla nang geya j स्वाद नहीं auna .. इस मेले Ch Haase इस मेले Ch roone इस मेले दी raukan Mitti दे khadone ऐथे मूक geya नू ना घर कोई रखे ना भम्भेआ किसे दा ऐ पक्का ठिकाना Parminder Singh Bhamba