किसान भाइयों की काले कानूनो मे प्रमुख बदलाव की मांगे बहुत जायज है
जो कि सारे देश में खुशहाली ला सकते है और महंगाई पर भी काबु पा सकते है
प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं
1. #Msp की #guaranty और msp पर #Cooperates के ना खरीदने पर सरकारी खरीद की गारंटी हो वो भी पूरी msp पर
2. जमा खोरी की लिमिट तेह हो, ताकि cooperates ब्लैक मार्केटिंग ना कर सके
3. एक साल के जादा का कोई भी कंपनी किसी भी #Kisan से Agreement ना कर सके.
Aur payment advance रहे, ताकि kisan के हित सुरक्षित रहे
4. किसी तरह के किसान और Cooperate के बीच dispute पर,
Kisan को कोर्ट जाने का अधिकार हो
और फैसला एक महीने मे हो ऐसे केस का
और सज़ा का भी प्रावधान हो.
सरकार अगर वाक़या किसान का हित चाहती है तो ईन मांगों को स्वीकार करे
No comments:
Post a Comment