सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है Mismanagement is leading India towards the black hole
सरकारी कुप्रबंध ही भारत को बर्बादी की काली रात की और ले जा रहा है Covid19 के कारण देश में दोबारा lockdown लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग Covid19 से कम और oxygen जैसी सुविधाओं के आभाव के कारण जादा मर रहे हैं. दूसरे देशों में वाहवाही कराने के लिए narendermodi सरकार covid की दवाईयां export करने मे लगी रही जबकि उनसे जादा से जादा लोगों को vaccination दिया जा सकता था. Covid की दवाईयो का export सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को सुरक्षित करने के बाद ही किया जाना चाहिए था. यह कार्य सरकार की जनता के प्रति उदासीनता को उजागर करता है. आज भी हम वहीं खड़े है जहा एक साल पहले खड़े थे. हम क्यु किसी भी प्रकार की emergency के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए. PM care fund से क्यु नए hospital, beds, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और Oxygen का इंतजाम हम अब तक क्यु नहीं कर पाए. कहा गया वो सारा पैसा, तब नहीं इस्तेमाल किया तो अब क्यु नहीं इस्तेमाल हो रहा वो फंड. अभी तक लोग पहले lockdown से ही नहीं उभर पाए तो second lockdown को कैसे सह पायेगे. क्यु सरकार के पास कोई तैयारी नहीं है? लेकिन हमारे मीडिया के प...