भारत की राजनीति के दो बड़े दिग्गज श्री शरद यादव जी व श्री लालू प्रसाद यादव जी देश को एक संयुक्त विकल्प उपलब्ध कराने के लिए एक हो गए हैं! एक पार्टी एक निशान एक झंडा सारे विपक्ष का हो तो तभी भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर एक मजबूत विकल्प तैयार किया जा सकता है. इसी सोच के आधार पर लोकतांत्रिक जनता दल का विलय राष्ट्रीय जनता दल मे किया गया है. देश को संविधान को और देश की 65% आबादी को जो भाजपा की विध्वंसक नीतियों के खिलाफ है और विपक्षी पार्टियों को वोट देती है बचाया जा सकता है, शरद यादव जी ने इस और खुद कदम बढ़ाकर एक बहुत बड़ा उदाहरण पेश किया है, उनकी सोच है कि भाजपा के खिलाफ जो वोट है उसका बटवारा ना हो तो भाजपा कोई चुनाव नहीं जीत पाएगी और भारत को बड़े पूंजीपतियों की गुलामी से मुक्त किया जा सकेगा. देश के गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को एक मजबूत विकल्प की बहुत जादा जरूरत है सिर्फ और सिर्फ विकल्प के आभाव में ही भाजपा हर बार जीत जाती है, अब समय आ गया है कि सभी पार्टियां एक हो जाये और एक ही निशाना पर चुनाव लड़े ताकि साम्प्रदायिक ताकते हार जाये और प्रजातंत्र व संविधान...
Blogger, poet love to do poetry, song writer, social media activist,Farmer, student of poiitics Join me @rajanbhamba on twitter, instagram, facebook